100 Shabdarth in Hindi | हिंदी के कठिन शब्द और उनके अर्थ

Shabdarth in hindi

इस लेख में हम आपको आज ऐसे 100 Shabdarth in Hindi में बताएँगे जो कठिन शब्द है . यहाँ 100 शब्द दिए गए हैं जिनका अर्थ यानि मतलब (meaning) भी दिया गया है . आपको शब्दों का सही तरीके से समझ आ जाये इसलिए इन शब्दार्थों का वाक्य में प्रयोग भी किया गया है .

100 shabdarth in hindi


100 Shabdarth in Hindi list

क्र.स.

शब्द

अर्थ

वाक्य में प्रयोग

1

आरम्भ

शुरू से शुरूआत करना

मैंने मैच खेलना आरम्भ कर दिया.

2

प्रारम्भ

फिर से शुरू करना

मैच प्रारम्भ हो गया है.

3

अवगत

जानकारी

उसने मुझे एक कोर्स के बारे में अवगत कराया.

4

त्वरित

बहुत जल्द

उसने त्वरित काम को किया.

5

कार्य

काम

अपना कार्य समय पर कीजिये.

6

प्रावधान

नियम, कानून

सभी के लिए सामान प्रावधान है.

7

निवारण

रोकना

यह दवा दर्द निवारण का काम करती है.

8

चेतावनी

आगाह

खतरनाक जगह पर चेतावनी लिखी होती है.

9

भूमिगत

जमीन के अन्दर

आलू भूमिगत उगता है.

10

दूषित

गन्दा

पानी को दूषित होने से बचाना चाहिए.

11

अविष्कार

खोज

वैज्ञानिक नए नए अविष्कार करते हैं.

12

पुनरावृति

फिर से दोहराना

पुस्तक में एक पाठ पुनरावृति का है.

13

संचित

इकठ्ठा करना

वह वर्षा जल को संचित कर रहा है.

14

प्राचीन

पुराना

वो किला प्राचीन है.

15

कचहरी

न्यायालय

उसका कचहरी में फैसला हुआ.

16

प्रातः

सुबह

प्रातः उठना चाहिए.

17

सांयकाल

शाम का समय

सांयकाल वह घर पर पहुँचा.

18

जीवन

ज़िन्दगी

उसने अपना जीवन खुश होकर बिताया.

19

धनराशि

रकम

आपके बैंक खाते में कितनी धनराशि है.

20

रात्रि

रात

रात्रि का समय था.

21

प्रकाश

उजाला

बल्ब जलाकर प्रकाश कर दो.

22

उत्तम

बेहतर

यह आर्टिकल बहुत उत्तम है.

23

स्त्री

लड़की

वह स्त्री बहुत सुन्दर है.

24

पुरुष

लड़का

वह पुरुष बहुत मेहनती है.

25

स्वप्न

सपना

मैंने सोते हुए एक स्वप्न देखा.

26

सरल

आसान

यह सवाल बहुत सरल है.

27

सम्मान

इज्जत

हमें बड़ो का सम्मान करना चाहिए.

28

स्वच्छ

साफ़ सुथरा

हमें स्वच्छ रहना चाहिए.

29

कोमल

मुलायम

फूल बहुत कोमल होते हैं.

30

क्रोध

गुस्सा

उसे बहुत क्रोध आया.

31

अंकुश

रोक

उसने अपने काम पर अंकुश लगा दिया.

32

निषेध

मना

इधर जाना निषेध है.

33

उपहार

इनाम

कक्षा में प्रथम आने पर उसको उपहार दिया गया.

34

दीपक

चिराग

दिवाली पर दीपक जलाये जाते हैं.

35

दिवस

दिन

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

36

सत्कार

सम्मान

बारातियों का सत्कार किया गया.

37

अत्यंत

बहुत अधिक

रमेश अत्यंत पढाई करता है.

38

ईर्ष्या

जलन

अपने मन में ईर्ष्या मत रखो.

39

उत्सुक

बेचैन

मै तुमसे मिलने के लिए उत्सुक था.

40

सहायता

मदद

उसने मेरी पढाई में सहायता की थी.

41

ऋण

उधर

ऋण नहीं लेना चाहिए.

42

एकांत

अकेला

वह एकांत में बैठना पसंद करता है.

43

संतान

औलाद

उसकी संतान बहुत नेक है.

44

विश्वास

भरोसा

अजनबी पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

45

आवश्यक

जरूरी

कामयाबी के लिए मेहनत करना आवश्यक है.

46

प्राप्त

पाना

आजकल ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त की जा सकती है.

47

रिक्त

खाली

रिक्त स्थान भरिये.

48

भविष्य

आने वाला समय

उसका भविष्य बहुत अच्छा है.

49

वर्तमान

अभी का समय

वह वर्तमान में बहुत मेहनत कर रहा है.

50

भूतकाल

बीता हुआ समय

भूतकाल बहुत बुरा गुजरा.

51

अवसर

मौका

उसको मंत्री जी से मिलने का अवसर मिला.

52

प्रेम

प्यार

आपस में प्रेम से रहना चाहिए.

53

उपकार

भलाई

उपकार करना अच्छी बात है.

54

संहार

बिनाश

युद्ध में संहार होता है.

55

आकर्षित

अपनी तरफ खीचना

वह अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

56

द्वार

दरवाज़ा

द्वार पर कौन खड़ा है?

57

निंदा

बुराई

चोरी की निंदा करना चाहिए.

58

चुनौती

ललकार

उसने चोर को चुनौती दी थी.

59

प्रदर्शन

दिखाना

मंच पर प्रदर्शन चल रहा है.

60

दुष्ट

नीच

वह बहुत दुष्ट आदमी है.

61

लोभ

लालच

किसी तरह का लोभ नहीं करना चाहिए.

62

प्रकट

हाजिर होना

वह तुरंत प्रकट हो गया.

63

कदापि

कभी भी नहीं

हमें कदापि झूट नहीं बोलना चाहिए.

64

निपुणता

कुशलता

उसे अपने काम में बहुत निपुणता हासिल है.

65

समारोह

आयोजन

कार्यक्रम का समारोह हुआ.

66

पवन

हवा

जनवरी में ठंडी पवन चलती है.

67

वृक्ष

पेड़

वृक्ष हमारे जीवन साथी होते हैं.

68

मार्ग

रास्ता, राह

मार्ग पर चलो.

69

धीरज

धैर्य

धीरज रखो.

70

कष्ट

पीड़ा

कष्ट से निपटना सीखो.

71

हट

जिद

हट मत करो.

72

आहट

आभास, आवाज़

मैंने उसकी आहट सुनी.

73

अनेक

कई

भारत अनेकता में एकता वाला देश है.

74

अपमान

अनादर

किसी का अपमान करना बुरी बात है.

75

आश्चर्य

ताज्जुब

उसके वहाँ जाने पर मुझे आश्चर्य हुआ.

76

सदैव

हमेशा

सदैव सच बोलो.

77

रीते

खाली

उसके हाथ रीते हो गए.

78

परिश्रम

मेहनत

सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए.

79

परामर्श

सलाह

बड़ो से परामर्श लेते रहना चाहिए.

80

यकायक

अचानक

यकायक जंगल में शेर आ गया.

81

आतंक

भय

आतंक बहुत बुरी बला है.

82

तिरस्कार

अपमान

किसी का तिरस्कार करना बुरी बात है.

83

विश्वास

यकीन

अच्छे लोगो पर ही विश्वास करना चाहिए.

84

संदेह

शक

हर किसी पर संदेह करना गलत है.

85

उचित

मुनासिब

इस किताब के दाम उचित हैं.

86

कर्तव्य

फर्ज

हमें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए.

87

भीरु

डरपोक

वह बहुत भीरु है.

88

विकार

दोष

उसमे कोई विकार नहीं है.

89

दकियानूसी

पुराने विचारो वाला

उसके दादा जी दकियानूसी बातें करते हैं.

90

अवांछित

अनचाहा

अवांछित काम करने में मजा नहीं आता है.

91

विश्वासघात

विश्वास में धोखा

क्या आपके साथ किसी ने विश्वासघात किया है?

92

दुर्घटना

हादसा

वाहन धीरे चलाओ ताकि दुर्घटना से बचा जा सके.

93

शांति

ख़ामोशी

कक्षा में अभी बहुत शांति है.

94

पाप

गुनाह

झूट बोलना पाप है.

95

पुकार

आवाज़ देना

मैंने उसको पुकार लगाई.

96

पवित्र

पाक साफ़

कुछ चीजे बहुत पवित्र होती हैं.

97

चिंता

फ़िक्र

मुझे आपकी चिंता है.

98

ज्वर

बुखार

बदलते मौसम में अक्सर ज्वर हो जाता है.

99

रक्त

खून

चोट लगने पर रक्त निकलने लगा.

100

समाप्त

ख़त्म

यह 100 शब्दार्थ समाप्त हुए.

  100 shabdarth in hindi

आखरी शब्द

शब्दार्थ की अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. तो दोस्तों यह थे 100 shabdarth in hindi में जो आपको पसंद आये होंगे. इन्हें आप आसानी से याद कर सकते हैं. यहाँ पर हमने आपको 100 शब्द के अर्थ लिखे और उनका वाक्यों में प्रयोग इसलिए किया कि आपको आसानी से याद हो जाये.