Kinds of Tense in hindi
टेंस सीखने के लिए छात्रो को अक्सर यह confusion रहता है कि कौन सा वाक्य किस टेन्स का है. तो इस confusion को दूर करने के लिए हमने यहाँ पर Kinds of Tense in hindi में बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है. आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप Tense के बारे में अच्छी तरह से सीख जायेंगे. यहाँ आपको एक एक Tense के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. जिससे आपके माइंड में किसी तरह का कोई Tense को लेकर सवाल ना रहे.
Tense को हिंदी में काल कहते हैं, Tense (काल) से यह पता चलता है कि कार्य वर्तमान काल में हो रहा है, भूत काल में हुआ है या फिर भविष्य काल में होगा. व्याकरण में Tense का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. इन्हीं की मदद से हम hindi to english translation आसानी से कर सकते हैं.
टेंस के प्रकार
Tense मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं और तीनों Tense के चार चार भाग होते है.
- Present Tense (वर्तमान काल)
- Past Tense (भूतकाल)
- Future Tense (भविष्य काल)
Present, past, future, इन तीनो Tense के चार चार रूप होते हैं जो निम्नलिखित हैं-
- Indefinite Tense
- Continuous Tense
- Perfect Tense
- Perfect Continuous Tense.
तो इस प्रकार यह पूरे 12 टेंस हुए जो निम्नलिखित हैं –
- Present Indefinite Tense in hindi
- Past Indefinite Tense in hindi
- Future Indefinite Tense in hindi
- Present Continuous Tense in hindi
- Past Continuous Tense in hindi
- Future Continuous Tense in hindi
- Present perfect Tense in hindi
- Future perfect Tense in hindi
- Future perfect Tense in hindi
- Past perfect continuous Tense in hindi
- Past perfect continuous Tense in hindi
- Future perfect continuous Tense in hindi
अब इनके बारे में एक एक करके डिटेल में जानते हैं कि यह Tense किस तरह वाक्य में इस्लेमाल होते हैं.
[1] Present Indefinite Tense in hindi
Present Indefinite Tense in hindi इस Tense में कार्य वर्तमान समय में होता है, इसमें कार्य का पूरा या अधुरा होने का ज्ञान नहीं होता है. हिंदी वाक्यों के अंत में ता है, ते हैं, ते हो, ता हूँ आदि आते हैं. जैसे- मै खाना खाता हूँ. ऐसे वाक्यों की इंग्लिश बनाते समय हूँ, है, हो आदि का अनुवाद am, is, are etc. से नहीं किया जाता है. वल्कि इंग्लिश में इन्हें छोड़ दिया जाता है.
वाक्य बनाने के नियम
[A] Affirmative Sentences :- Subject + verb1st +others..
अगर subject singular हो तो verb की 1st form में s या es जोड़ देते हैं.
अब यहाँ यह देख लेते हैं कि आखिर यह subject और verb होते क्या हैं. एक वाक्य की मदद से जानते हैं जैसे- मोहन क्रिकेट खेलता है. इसमें मोहन एक subject है और खेलता है यह verb है. तो सबसे पहले subject फिर verb फिर जो बचा वो लगा देना है.
जैसे- मोहन क्रिकेट खेलता है. Mohan plays cricket.
वह बहुत अच्छा गाती है. She sings very well
तुम स्कूल जाते हो. You go to school.
मै प्रतिदीन 6 बजे उठता हूँ. I get up at six o’clock every day.
[B] Negative sentences
जो वाक्य He, she, it, Singular, subject से शुरू होते हैं.
Subject + does not + verb+…
वह स्कूल नहीं जाती है. She does not go to school.
मोहन क्रिकेट नही खेलता है. Mohan does not play cricket.
जो वाक्य I, you, we, plural से शुरू होते हैं.
Subject + do not + verb…
मै झूठ नहीं बोलता हूँ. I do not tell a lie.
तुम मेरी बात नहीं समझते हो. You do not catch my point.
[C] Interrogative sentences
Do/Does + subject + verb…
क्या मोहन क्रिकेट खेलता है? Does Mohan play cricket?
क्या तुम झूठ बोलते हो? Do you tell a lie?
[2] Past Indefinite Tense in hindi
Past Indefinite Tense in hindi में जब कोई काम भूतकाल में हो लेकिन यह स्पस्ट नहीं हो कि काम समाप्त हो गया है या अभी अधुरा है. इसकी पहचान हिंदी वाक्यों के अंत में आ, इ, ए, था, थी, थे, आते हैं.
वाक्य बनाने के नियम:-
[A] Affirmative Sentences:- Subject + verb2nd + others…
मैंने एक पत्र लिखा. I wrote a letter.
वह समय पर स्टेशन पहुंचा. He reached the station in time.
[B] Negative Sentences :- subject + did not + verb1st + others…
मैंने एक पत्र नहीं लिखा. I did not write a letter.
वह समय पर स्टेशन नहीं पंहुचा. He did not reach the station in time.
[C] Interrogative sentences:- did + subject + verb1st + others…
क्या वह समय पर स्टेशन नहीं पहुंचा? Did he not reach station in time?
तुम फ़ौज में कब भर्ती हुए? When did you join the army?
[3] Future Indefinite Tense in hindi
Future Indefinite Tense in hindi जब कोई काम आने वाले समय में हो लेकिन यह ज्ञान न हो कि काम कब पूरा हो जायेगा या जारी रहेगा तो उसमे Future Indefinite Tense प्रयुक्त होता है. Future Indefinite Tense in hindi वाक्यों के अंत में गा, गी, गे. आदि आते हैं.
यह भी पढ़ें – 1 से 100 तक गिनती हिंदी में PDF (Download Free)
वाक्य बनाने के नियम:-
[A] Affirmative Sentences:- Subject + shall/will + verb1st + others…
मै दीपावली की छुट्टी में घर जाऊंगा. I shall go home in the Diwali holidays.
हम ताजमहल देखने जायेंगे. We will go to see the Tajmahal.
[B] Negative Sentences :- subject + shall/will + not + verb1st + others…
मै दीपावली की छुट्टी में घर नहीं जाऊंगा. I shall not go home in the Diwali holidays.
हम ताजमहल देखने नहीं जायेंगे. We will not go to see the Tajmahal.
[C] Interrogative sentences:- shall/will + subject + verb1st + others…
क्या आप होटल में ठहरेंगे? Will you put up at a hotel?
तो यहाँ पर हमारे अब तक 3 Tense कम्पलीट हो चुके हैं. पहले आप इनका अच्छी तरह से रिविजन करिए उसके बाद अब आगे देखते हैं. अब Continuous Tense के तीनो रूप देखे जो है-
[4] Present Continuous Tense in hindi
Present continuous Tense in hindi में हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है, रहे हैं, रहे हो आदि आते हैं.
वाक्य बनाने के नियम:-
[A] Affirmative Sentences:- subject + is/am/are + verb के साथ ing जोड़ देते हैं + others…
Verb में ing जोड़ने के नियम:-
यदि किसी verb के अंत में e हो, तो इसे हटा के ing जोड़ते हैं. जैसे- come+ing= coming. Make+ing=making. आदि.
यदि किसी verb के अंत में एक व्यंजन अक्षर और उसके पहले केवल एक ही स्वर अक्षर रखा हो तो ing जोड़ते समय उस व्यंजन अक्षर को डबल कर देते हैं. जैसे- run+ing=running, swim+ing= swimming. अगर verb का आखरी अक्षर w, r, y हो तो यह डबल नहीं किया जाता.
यदि verb के अंत में ie हो तो इसको y में बदल देते हैं. जैसे- die+ing=dying.
मोहन क्रिकेट खेल रहा हैं. Mohan is playing cricket.
तुम एक मधुर गाना गा रहे हो. You are singing a sweet song.
[B] Negative Sentences: – negative वाक्यों में is, am, are के बाद not लगाते हैं.
मोहन क्रिकेट नहीं खेल रहा हैं. Mohan is not playing the cricket.
तुम एक मधुर गाना नहीं गा रहे हो. You are not singing a sweet song.
[5] Past Continuous Tense in hindi
Past Continuous Tense in hindi में हिंदी वाक्यों के अंत में रहा था, रहे थे आदि आते हैं. इस Tense के बनाने का तरीके present continuous Tense की तरह ही होता है. इसमें सिर्फ is/am/are की जगह was/were लगाते हैं जो कि था, थे. की अंग्रेजी होती है.
जैसे-
मोहन क्रिकेट खेल रहा था. Mohan was playing cricket.
तुम एक मधुर गाना गा रहे थे. You were singing a sweet song.
[6] Future Continuous Tense in hindi
Future continuous Tense in hindi में hindi वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आदि शब्द आते हैं.
वाक्य बनाने के नियम:-
[A] Affirmative Sentences:- subject + will be/shall be + verb के साथ ing जोड़ देते हैं + others…
वह इस समय कक्षा में पढ़ रहा होगा. He will be attending the class at this time.
Negative में सहायक क्रिया के बीच में not लगा देंगे.
जैसे- वह इस समय कक्षा में नहीं पढ़ रहा होगा. He will not be attending the class at this time.
अब सीखते हैं आगे Present perfect Tense, Past perfect Tense और Future perfect Tense के बारे में.
[7] Present perfect Tense in hindi
Present perfect Tense in hindi में हिन्दी वाक्यों के अंत में चुके हैं, चुका है, या फिर हैं और हूँ से पहले या, ए, ई अक्षर आते हैं.
वाक्य बनाने के नियम:-
[A] Affirmative Sentences:-
He/she/it/singular sub + has + verb3rd + others…
जैसे- उसने मेरी किताब कहीं छिपा दी है. He has hidden my book somewhere.
I/you/we/plural sub + have + verb3rd + others…
जैसे- हम इस स्कूल में 5 वर्ष पढ़ चुके हैं. We have studied for 5 years in this school.
Negative sentences में has/have और verb के बीच में not लगाते हैं.
जैसे- तुम मेरी साइकिल नहीं लाए हो. You have not brought my cycle.
[8] Past perfect Tense in hindi
Past perfect Tense in hindi में जब दो काम भूतकाल में इस प्रकार होते हैं कि उनमे से एक काम पहले समाप्त हो जाता है. और दूसरा बाद में समाप्त होता है. तो पहले समाप्त होने वाले काम के लिए past perfect Tense और बाद में समाप्त होने वाले काम के लिए past indefinite Tense का प्रयोग होता है.
Past perfect Tense in hindi में वाक्यों के अंत में ज्यादातर चुका था, चुके थे, चुकी थी, गया था, लिया था, आदि शब्द आते हैं.
जैसे- मेरे स्टेशन पंहुचने से पहले गाड़ी छूट चुकी थी.
The train had left before I reached the station.
Past perfect Tense in hindi वाक्य बनाने के नियम:-
Had और verb3rd form से past perfect Tense बन जाता है. Negative में had के बाद not लगा देते हैं. ऐसे वाक्य जो complex sentences होते हैं. जो “before” “when” “after” से शुरू हो, उनका अनुवाद बाद में करते हैं. Before और when से शुरू होने वाले वाक्यों में verb की सेकंड फॉर्म और principal clause में had और verb की थर्ड फॉर्म का प्रयोग होता है.
मोहन यह खबर पहले ही सुन चुका था. Mohan had already heard this news.
[9] Future perfect Tense in hindi
Future perfect Tense in hindi यह ऐसे काम को प्रकट करता है जो भविष्य में किसी दुसरे काम से पहले ही समाप्त हो. पहले समाप्त होने वाले काम के लिए future perfect Tense और बाद में समाप्त होने वाले काम के लिए present indefinite Tense का प्रयोग होता है.
Simple sentence में future perfect Tense का प्रयोग होता है.
Future perfect Tense in hindi के वाक्यों के अंत में चुका होगा, चुके होंगे आदि शब्द आते हैं.
Future perfect Tense in hindi के वाक्य बनाने के नियम:-
Subject + will have/shall have + verb3rd + others…
जैसे- मेरे आने से पहले तुम घर का काम समाप्त कर चुके होगे.
You will have finished your home task before I arrive.
Negative वाक्यों में will या shall के बाद not लगाते हैं.
मार्च से पहले वे दूकान नहीं बना चुके होंगे.
They will not have built the shop before march.
अब सिर्फ 3 Tense बचे हैं जो हैं present perfect continuous Tense, past perfect continuous Tense और future perfect continuous Tense.
[10] Present perfect continuous Tense in hindi
Present perfect continuous Tense in hindi इस Tense में जब कोई काम भूतकाल यानि past से आरम्भ होकर, अब तक ह रहा हो. इसमें हिन्दी वाक्यों के अंत में ते रहे हैं, ता रहा है, ता रहा हूँ, आदि शब्द आते हैं. और Tense में कार्य करने का समय दिया होता है. (कुछ वाक्यों में समय नहीं भी दिया होता जैसे- मै आगरा जाता रहा हूँ).
Present perfect continuous Tense in hindi के वाक्य बनाने के नियम:-
Singular वाक्यों में- subject + has been + verb में ing + others…
उसे इतवार से बुखार आता रहा है.
He has been suffering from fever since Sunday.
Plural और I से शुरू होने वाले वाक्य- subject + have been + verb में ing + others…
जैसे- मै 3 घंटे से आपका इंतजार करता रहा हूँ.
I have been waiting for you for 3 hrs.
नोट: ऐसे वाक्यों में “से” का अनुवाद for या since से करते हैं.
Point of time के लिए since लगाते हैं, जैसे- इतवार से, 11 बजे से, कल दोपहर से, सन् 1947 से, आदि में “से” का अनुवाद since से करेंगे.
Period of time के लिए for लगाते हैं, जैसे- 5 मिनट से, 4 घंटे से, 3 साल से, एक सप्ताह से, आदि में “से” का अनुवाद for से करते हैं.
[11] Past perfect continuous Tense in hindi
Past perfect continuous Tense in hindi का प्रयोग तब होता है जब कोई काम भूतकाल से आरम्भ होकर भूतकाल में ही कुछ समय तक जारी रहा हो.
Past perfect continuous Tense in hindi के वाक्यों के अंत में ता रहा था, ती रही थी, आदि शब्द आते हैं. इस Tense में भी समय दिया होता है.
Past perfect continuous Tense in hindi के वाक्य बनाने के नियम.
Subject + had been + verb में ing + others…
इसमें भी तक या से का अनुवाद since या for से करते हैं.
[12] Future perfect continuous Tense in hindi
future perfect continuous Tense in hindi में काम भविष्य में प्रारम्भ होकर किसी खास समय के बाद जारी रहे.
इसमें हिन्दी वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आदि शब्द आते हैं.
future perfect continuous Tense in hindi के वाक्य बनाने के नियम:-
Subject + will/shall + have been + verb में ing + others..
जैसे- जज 11 बजे से मुकद्दमा सुन रहा होगा.
The judge will have been hearing the case since 11 o’clock.
मै एक पत्र 2 बजे से नहीं लिख रहा होंगा.
I shall not have been writting a letter since 2 o’clock.
टेन्स चार्ट फार्मूला
टेंस चार्ट फार्मूला | |||
क्र. | Tense | बनाने के नियम | पहचान |
1 | Present Indefinite tense | Sub+verb1st+other | ता है, ते हैं, ते हो, ता हूँ |
उदाहरण | Mohan plays cricket | मोहन क्रिकेट खेलता है. | |
2 | Past Indefinite tense | Sub+ verb2nd +others | आ, इ, ए, था, थी, थे |
उदाहरण | I wrote a letter. | मैंने एक पत्र लिखा. | |
3 | Future Indefinite tense | Subj+shall/will+verb1st + others | गा, गी, गे |
उदाहरण | We will go to see the Tajmahal. | हम ताजमहल देखने जायेंगे. | |
4 | Present continuous tense | subj+is/am/are+verb के साथ ing जोड़ देते हैं+other | रहा है, रहे हैं, रहे हो |
उदाहरण | Mohan is playing cricket. | मोहन क्रिकेट खेल रहा है | |
5 | Past Continuous Tense | subj+was/were+verb के साथ ing जोड़ देते हैं+other | रहा था, रहे थे |
उदाहरण | Mohan was playing cricket. | मोहन क्रिकेट खेल रहा था. | |
6 | Future continuous tense | subj will be/shall be + verb के साथ ing जोड़ देते हैं+other | रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे |
उदाहरण | He will be attending the class at this time. | वह इस समय कक्षा में पढ़ रहा होगा. | |
7 | Present perfect tense | Sub+has/have+verb3rd+other | चुके हैं, चुका है, या फिर हैं और हूँ से पहले या, ए, ई |
उदाहरण | I have lived for 20 years in Bareilly. | मुझे बरेली में रहते हुए 20 वर्ष हो चुके हैं. | |
8 | Past perfect tense | Sub+had+verb3rd+other | चुका था, चुके थे, चुकी थी, गया था, लिया था |
उदाहरण | The train had left before I reached the station. | मेरे स्टेशन पंहुचने से पहले गाड़ी छूट चुकी थी. | |
9 | Future perfect tense | Sub+will have/shall have + verb3rd + other | चुका होगा, चुके होंगे |
उदाहरण | You will have finished your home task before I arrive. | मेरे आने से पहले तुम घर का काम समाप्त कर चुके होगे. | |
10 | Present perfect continuous tense | subj+has/have been + verb में ing + others… | ते रहे हैं, ता रहा है, ता रहा हूँ |
उदाहरण | He has been suffering from fever since Sunday. | उसे इतवार से बुखार आता रहा है. | |
11 | Past perfect continuous | Subject + had been + verb में ing + others… | ता रहा था, ती रही थी |
उदाहरण | I had been writing a letter since nine O’clock | मैं एक पत्र नौ बजे से लिख रहा था. | |
12 | future perfect continuous | Subject + will/shall + have been + verb में ing + other | रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे |
उदाहरण | The judge will have been hearing the case since 11 o’clock. | जज साहब 11 बजे से मुकद्दमा सुन रहा होगा. |