मोबाइल से टाइपिंग जॉब करके पैसे कैसे कमाए इसके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है. दोस्तों मोबाइल फ़ोन से टाइपिंग जॉब करके आप प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये तक कमा सकते हैं. आजकल ज्यादातर लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ ऑनलाइन चैट करते हैं. जिस कारण मोबाइल से टाइपिंग करने की स्पीड भी लोगों की अच्छी हो गयी है.
अगर आपकी भी मोबाइल से टाइपिंग करने की आदत है तो आप मोबाइल से ऑनलाइन टाइपिंग जॉब करके पैसे भी कमा सकते हैं. इसके लिए हम आपको यहाँ पर मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कमाने के तरीके बताएँगे. जिनको फॉलो करके आप अपने मोबाइल से भी पैसे कमा सकते हैं.
मोबाइल से टाइपिंग जॉब कैसे करें
मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने के लिए इंटरनेट पर कुछ websites और app उपलब्ध हैं. जिनके बारे में हम आपको डिटेल्स में बताएँगे. जहाँ से आप अपने मोबाइल पर टाइपिंग का काम करके ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं. मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जो निम्न हैं.
मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने के लिए जरूरी चीजें
- आपकी मोबाइल में टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए. इसके अलावा आप अलग से एक कीबोर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जो OTG की मदद से मोबाइल से connect हो जाता है.
- एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन आपके लिए जरूरी है। ताकि आप काम को अच्छे से कर सकें.
- आपको घर पर या कहीं भी काम करने के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन चाहिए.
- किसी भी website या app पर जब आप काम करने के लिए अपना signup करेंगे तो आपको एक email id या फ़ोन नंबर की आवश्यकता होगी.
- मोबाइल से टाइपिंग करने के बाद आप जो पैसे कमाएंगे उसको withdraw करने के लिए आपको एक बैंक खाता और पैन कार्ड की जरूरत भी पड़ेगी.
ये सभी चीजें होने से आप घर बैठे मोबाइल से टाइपिंग जॉब करके पैसा कमा सकते हैं. इन चीजों को हासिल करके, आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने का तरीका
मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने के हमने यहाँ पर 5 तरीके बताये हैं. जिनकी मदद से आप थोड़ी मेहनत करके प्रतिदिन के 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं. इसमें आपको मोबाइल से टाइपिंग से सम्बंधित काम करना होगा. जो आप घर बैठे बैठे या कहीं से भी कर सकते हैं. दोस्तों मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने के तरीके निम्नलिखित हैं-
(1) मोबाइल से मल्टीटास्क जॉब
मोबाइल से मल्टीटास्क जॉब करना बहुत आसान और प्रभावी तरीका है. इसमें आपको अलग अलग प्रकार के काम करने को मिल जाते हैं. जैसे- ट्रांसक्रिप्शन करना या किसी website पर जाकर अपना signup करना इसके अलावा अनेकों प्रकार के छोटे छोटे टास्क कम्पलीट करने को मिलते हैं. जो आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं. जिसका आपको पैसा मिलता है.
इसके लिए आपको Clickworker पर जाकर अपना account बनाना होगा. और clickworker का app भी अपने मोबाइल में install करना होगा. फिर आपको अपने मोबाइल में एक डैशबोर्ड मिल जायेगा. जहाँ से आप के सामने कई प्रकार के मोबाइल से ही टाइपिंग करने के काम मिल जायेंगे.
(2) मोबाइल से captcha solve करने का काम
मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने के captcha solve करने का कार्य सबसे आसान है. इसमें आपको सिम्पली कुछ letters या digits मिलते हैं. जो आपको same to same एक बॉक्स में भरने होते हैं. बस इतना सा ही काम आपको करना होता है. जिसका आपको per captcha के हिसाब से पैसे मिलता है. आप एक दिन में जितने अधिक captcha solve करेंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे.
इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी website और app मिल जायेंगे. जहाँ पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करके account बना सकते हैं. लेकिन याद रहे इस काम में लोगों के साथ फ्रॉड बहुत होता है इसलिए सही site या app का सिलेक्शन करें.
(3) मोबाइल से ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाना
मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने के लिए ऑनलाइन सर्वे एक बेहतर और आसान तरीका है. ऑनलाइन सर्वे करने में पैसे भले ही थोड़े कम मिलते हैं लेकिन यह काम करने में मज़ा खूब आता है. इसमें जो बड़ी बड़ी कम्पनियाँ उनके कुछ ऑप्शनल सवाल होते हैं. जिनके थ्रो वो लोगों के बारे में जानना चाहते हैं. आपको सिर्फ यह सवाल पढ़ कर उनका जवाब देना होता है. कुछ सवालों में आपको जवाब के बिकल्प मिल जाते हैं जहाँ से आपको सही बिकल्प पर click करना होता है. इसके अलावा कुछ सवालों में आपको सिर्फ कुछ शब्द ही टाइप करना होते हैं.
मोबाइल पर ऑनलाइन सर्वे के लिए आप ysense.com या अन्य किसी ऐसी website जो ऑनलाइन सर्वे का काम कराती है. उस पर आपको अपना account बनाना होता है. इसके बाद आपको एक डेशबोर्ड मिल जाता है जहाँ पर आपको बहुत सारे सर्वे मिल जाते हैं. जिन्हें पूरा करके आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं.
(4) Quora पर मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कमान
Quora एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपने मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं. Quora की website और app दोनों इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. यहाँ पर ज्यादातर सवाल जवाब का ट्रेंड रहता है. यहाँ पर आप अपना किसी भी प्रकार का सवाल पोस्ट कर सकते हैं. या किसी के सवाल का जवाब भी दे सकते हैं. इसके अलावा अब यहाँ पर आर्टिकल image आदि भी publish किये जाते हैं.
यह भी पढ़ें:- कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
Quora पर मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Quora app install करना होगा. उसके बाद अपने email की मदद से यहाँ पर signup कर लेंगे और अपनी पूरी profile कम्पलीट करेंगे. उसके बाद आपको अपनी profile के अन्दर एक मंच बनाना होगा. जिसे आप तुरंत monitize भी करा सकते हैं. अब आप अपने मंच के माध्यम से जो भी सवाल, जवाब या कोई भी कंटेंट publish करेंगे उस पर लोगों को ads दिखाए जायेंगे. इन ads का पैसे आपको मिलता है.
(5) मोबाइल से data entry करके पैसे कमाना
इंटरनेट पर टाइपिंग के बहुत सारे काम ऐसे हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं. अगर आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाएँ आती हैं तो आपको ट्रांसलेशन का काम भी मिल जाता है. इसके अलावा आप audio या video को सुनकर उसमे जो बोला गया है उसे लिखना होता है जिसे ट्रांसक्रिप्शन कहा जाता है. यह काम भी आप कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट पर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाना होगा. जहाँ से आपको data entry का बहुत सारा काम मिल जाता है.
Conclusion
इंटरनेट पर ऑनलाइन मोबाइल से टाइपिंग जॉब करने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. इसलिए दोस्तों इस काम में आजकल बहुत फ्रॉड होने लगा है. दोस्तों हमने आपको जो website या app बताई हैं इनमे या किसी और site पर काम करने के लिए अगर आपसे कोई पैसा मांगता है. तो आपको किसी को भी कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है. अगर किसी website पर कोई ऐसा plan है जिसे खरीदने पर ही आपको काम मिलेगा तो दोस्तों मेरी सलाह है कि आप कोई भी ऐसा plan नहीं खरीदें.