Online Kam karke Paise Kaise Kamaye (जानिये 30 तरीके)

Online Kam karke Paise Kaise Kamaye- दोस्तों इंटरनेट पर आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से काम कर सकते हैं. अगर आप स्टूडेंट हैं या गृहणी हैं तो भी आप इंटरनेट पर छोटे मोटे काम करके अपना खर्चा निकाल सकते हैं . अगर आप फुल टाइम इंटरनेट पर काम करना चाहते हैं तो भी आप यहाँ से काम करके पैसे कमा सकते हैं.

2025 में ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आजकल इंटरनेट पर लोग फुल टाइम वर्क करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं . अगर आप भी चाहें तो कोई भी काम सीखकर इंटरनेट की मदद से लाखों रुपये कमा सकते हैं . इसमें आपको अपनी मेहनत और अपना समय लगाना पड़ेगा .

इंटरनेट पर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं . इनमे से 30 तरीके ऐसे हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से कम मेहनत करके भी थोड़े बहुत पैसे कमा सकते हैं . लेकिन दोस्तों कई तरीके ऐसे भी हैं जिनमे आपको अपने इंटरेस्ट के मुताबिक मेहनत और लगन से काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं .

ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के 30 तरीके

  1. ऑनलाइन फ़ोटो बेचकर इंटरनेट से पैसे कमाना .
  2. ऑनलाइन शिक्षा देकर इंटरनेट से पैसे कमाना .
  3. इंटरनेट पर call review करके पैसे कमाना .
  4. कंटेंट राइटिंग सेल करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  5. अपनी website sell करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  6. Domain name बेचकर इंटरनेट पर पैसे कमाना .
  7. SEO करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  8. अपना App बनाकर इंटरनेट से पैसे कमाना .
  9. URL Shortener websites के माध्यम से इंटरनेट से पैसे कमाना .
  10. ऑनलाइन कोर्स बेचकर इंटरनेट से पैसे कमाना .
  11. प्रचार करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  12. Micro Task Job करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  13. प्रोडक्ट reselling करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  14. ऑनलाइन प्रशन के उत्तर देकर इंटरनेट से पैसे कमाना .
  15. फ्रीलांसिंग करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  16. ब्लॉग्गिंग करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  17. सोशल मीडिया के द्वारा इंटरनेट से पैसे कमाना .
  18. Data Entry (Typing) करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  19. ट्रांसक्रिप्शन का काम करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  20. ऑनलाइन सर्वे करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  21. कैप्चा फिल करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  22. ऑनलाइन गेम खेलकर इंटरनेट से पैसे कमाना .
  23. Ads देखकर इंटरनेट से पैसे कमाना .
  24. App Review करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  25. एफिलिएट मार्केटिंग करके इंटरनेट से पैसे कमाना .
  26. Sponsorship के द्वारा इंटरनेट से पैसे कमाना .
  27. Referal प्रक्रिया के द्वारा इंटरनेट से पैसे कमाना .
  28. E commerce website से पैसे कमाना .
  29. Youtube Channel बनाकर पैसे कमाना .
  30. फेसबुक पेज से पैसे कमाना.

तो दोस्तों यह थे पूरे 30 तरीके जिनके माध्यम से आप घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं . लेकिन याद रहे यहाँ हमने जो तरीके बताये हैं इनमे कोई भी तरीका ऐसा नहीं है जिसके लिए आपको कोई पैसे देने पड़े . इनमे से कोई भी काम करने के लिए आपको किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है .

तो दोस्तों अब तक आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जान लिए हैं . लेकिन इन तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है .

1: फोटो बेचकर पैसे कमाना

आजकल हमारे मोबाइल की गैलरी में सैकड़ों की संख्या में फोटो भरे पड़े होते हैं . यह फोटो ज्यादातर हमारे ही मोबाइल के कैमरा से लिए गए होते हैं . मोबाइल में तरह तरह के फोटो मौजूद रहते हैं जैसे – आपके अपने खुद के फोटो हों या फिर नेचर, जानवर, पेड़ पौधे, फूल, फल या कोई खूबसूरत दृश्य या ईमारत आदि .

अगर आप भी ऐसे फोटो लेने के शौक़ीन हैं और आपके फ़ोन में बहुत सारे खूबसूरत चीजों के फोटो मौजूद हैं तो आप इन फोटो से पैसे कमा सकते हैं . इंटरनेट पर कई websites ऐसी हैं जो फोटो बेचने का काम वर्षों से करती आ रही हैं .

आपको फोटो बेचने के लिए shutterstock जैसी website पर जाकर आपना account create करना है . यहाँ पर account बनाने के बाद आपको फोटो upload कर देना हैं . यह फोटो website की तरफ से approve होने के बाद आपके account पर upload कर दिए जायेंगे .

जिन लोगों को यह फोटो पसंद आयेंगे वो उन्हें यह फोटो download करने के लिए website को pay करना पड़ेगा . यह पैसा website आपको दे देगी . इस पैसे को आप paypal में withdraw कर सकते हैं .

2: ऑनलाइन एजुकेशन से पैसे कमाना

अगर आप एक शिक्षक हैं तो आप स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से शिक्षा दे सकते हैं . इंटरनेट पर ऐसी कई website और app available हैं जिन पर आप एक टीचर की तरह यह काम कर सकते हैं . ऑनलाइन एजुकेशन का स्तर लगातार बड़ता जा रहा है . यह काम आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर सकते हैं . और छात्रों को पढ़ा कर उनसे अपनी फीस ले सकते हैं .

3: Call recording का review करके पैसे कैसे कमाए

Call recording review का काम बहुत आसान है . अगर आपको इंग्लिश समझ आती है तो यह काम आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं . इसमें ज्यादा कुछ नहीं होता है बस आपको call recording की छोटी छोटी clips मिलेंगी जिनको सुनकर उनका review करना है .

दोस्तों call recording review job करने के लिए आपको www.humanatic.com site पर जाकर अपने paypal account से signup करना होगा . signup कम्पलीट करने के बाद आपको यहाँ एक डैशबोर्ड मिलेगा . दोस्तों यहाँ पर देश विदेश के जो call center होते हैं . इन call center में कस्टमर की call recording होती है . यही call recording की छोटी छोटी clips आपको अपने डैशबोर्ड पर सुनने को मिलेगी .

इस call recording के नीचे आपको 3 से 4 option दिए जायेंगे और आपको उन्ही option पर click करके बताना होता है कि यह recording किस चीज से रिलेटेड थी . यहाँ पर काम करने के लिए आपको पूरी guideline पढने के लिए मिल जाएगी .

4: कंटेंट राइटिंग सेल करके पैसे कमाने का तरीका

दोस्तों अगर आप एक अच्छे राइटर हैं और किसी भी टॉपिक पर एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं . तो आप अपने लिखे हुए आर्टिकल को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं . इंटरनेट पर कई website ऐसी हैं जो आर्टिकल के seller और buyer को कनेक्ट करती हैं .

dotwriter.com और constant-content.com जैसी कुछ site इटरनेट पर उपलब्ध हैं जो इस तरह की सर्विस देती हैं . इन website पर जाकर पहले आपको signup करना होगा . signup करने के बाद आप अपना आर्टिकल यहाँ पर पोस्ट कर देंगे . अगर आपका आर्टिकल किसी को पसंद आता है तो वो उसको खरीद लेगा .

5: अपनी website बेचकर पैसे कमाने का तरीका

अगर आपको website या ब्लॉग की अच्छी नॉलेज है तो आप अच्छी अच्छी website तैयार करके उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं . कुछ लोग होते हैं जिनको website की अधिक जानकारी नहीं होती है और उन्हें site की जरूरत होती है . तो ऐसे लोग ज्यादातर बनी बनाई website खरीद लेते हैं .

इसके लिए आपको flippa.com पर जाकर अपना account बनाना है . account बनाने के बाद आप अपनी website का domain name और उसके बारे में लिखेंगे . आप अपनी website कितने डॉलर में बेचना चाहते हैं यह लिखना होता है . अगर किसी को आपकी site पसंद आती है तो वो खरीद लेगा .

6: Domain Name बेचकर पैसे कमाना

दोस्तों आजकल ज्यादातर लोगों को अपनी website बनाने की जरूरत हो रही है . ऐसी में एक आसान domain name का चयन करना थोडा मुश्किल हो जाता है . ऐसे में कुछ लोग क्या करते हैं वो कुछ आसान और अच्छे domain name सस्ते प्राइस में खरीद के अपने पास रख लेते हैं .

अगर किसी को वो domain name चाहिए जो आपने पहले ही खरीद लिया है . तो आप उन्हें वो domain महंगे दामों में बेच देंगे . इसके लिए आप godady website पर जाकर domain खरीद कर sell के लिए रख सकते हैं . कुछ लोग ऐसा भी करते हैं कि domain खरीद कर एक सिंपल सी site बनाकर उस पर “domain for sell” लिख देते हैं . अगर किसी को खरीदना होता है तो वो आपसे संपर्क कर लेते हैं .

7: SEO करके पैसे कैसे कमाए

आज इंटरनेट के ज़माने में हर व्यक्ति अपने व्यवसाय को किसी ना किसी रूप से ऑनलाइन लाना चाहता है . फिर चाहे वो अपने business को google पर अपनी site बनाकर काम करे या सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अपने business का प्रचार प्रसार करे . ऐसे में कम्पटीशन होना आम बात है .

SEO मतलब सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ (Search Engine Optimize) यानि अपनी website या उसके किसी पेज को रैंक कराकर google में टॉप पोजीशन में लाना . यह काम है तो काफी मुश्किल लेकिन जो advance SEO करना जानते हैं उनके लिए यह करना थोडा आसान हो जाता है . अगर आपको SEO का अच्छा ज्ञान है तो आप fiverr.com और upwork जैसी website पर जाकर लोगों के लिए यह काम कर सकते हैं .

8: अपना App बनाकर इंटरनेट से पैसे कमाना

अगर आप एक App developer हैं तो आप अपना खुद का app बनाकर उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं . जिस तरह से website monetize हो जाती हैं वैसे ही आप अपने app को google play store पर add करा कर उसपर add approve करा सकते हैं . जिससे आपके app पर install करने वाले लोगों को ads दिखाए जायेंगे . यह ads दिखाने का पैसा आपको मिलेगा .

9: URL Shortener websites से पैसे कमाना

दोस्तों URL Shortener ऐसी website होती हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका देती हैं . इन website का बेसिकली काम होता है किसी भी webpage के लिंक को short कर देना . यह websites आपके ओरिजिनल webpage के लिंक को short करने के साथ साथ उस पर कुछ ads भी लगा देती हैं .

इसके लिए आपको shrinkearn.com, clicksfly.com आदि website पर signup करना होगा . उसके बाद यहाँ पर आपको एक डैशबोर्ड मिलेगा . जहाँ से आप अपने किसी भी लिंक को short कर सकते हैं . यह short किये हुए लिंक आपको लोगों के पास share करना होते हैं .

आपके द्वारा share किये हुए लिंक पर जैसे ही कोई व्यक्ति click करता है तो उसको ओरिजिनल लिंक के पेज तक पहुँचने में 5 से 10 सेकंड का समय लगता है . जिस पर काउंटडाउन टाइमर रहता है . इसी बीच उस व्यक्ति को कुछ ads भी दिखाई देते हैं . जिनका आपको पैसा मिलता है .

10: ऑनलाइन कोर्स बेचकर इंटरनेट से पैसे कमाना

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन कोर्स है . जो आपका अपना है उसे आप ऑनलाइन बेच सकते हैं . इसके अलावा अगर आपके पास अपने कुछ नोट्स या कोई eBooks है तो आप वो भी ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते है .

इसके लिए आपको किसी भी amazon या flipkart जैसी E commerce websites पर आपको अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना होता है . या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप इस तरह की चीजें ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं .

11: प्रचार करके इंटरनेट से पैसे कमाना

अगर आपके सोशल मीडिया पर काफी संख्या में followers हैं या फिर आपकी किसी website पर बहुत अधिक ट्रैफिक आता है . तो आप वहां से बड़ी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट या उनकी किसी भी सर्विस का प्रचार कर सकते हैं . जिन लोगों को अपने काम के लिए आपसे प्रचार करवाना होता है वो आपकी website पर contact us के पेज पर जाकर संपर्क करते हैं और आपको इस तरह आर्डर मिल जाता है .

12: Micro Task Job करके पैसे कमाना

इसमें आपको विभिन्न प्रकार के टास्क पूरे करने होते हैं जिसके लिए आपको हर टास्क का थोडा थोडा पैसा मिलता है . जैसे किसी की website पर कुछ पढ़ना है या किसी youtuber की विडियो देखना हो या फिर किसी app को install करना भी हो सकता है . इसके अलावा कुछ टास्क signup करने के लिए भी होते हैं . जिसका आपको पैसा मिलता है .

इसके लिए आपको Microworkers, ySense जैसे website पर जाकर signup करना होगा . फिर आपको यहाँ पर एक डैशबोर्ड मिल जायेगा . जहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के टास्क दिखाई देंगे . आप जैसे ही इन टास्क को पोर करते जायेंगे उसके पैसे आपके website के wallet में add होते जायेंगे . यहाँ से आप withdraw paypal के माध्यम से अपने बैंक खाते में कर सकते हैं .

13: प्रोडक्ट reselling करके पैसे कमाना

अब इंटरनेट पर कुछ eCommerce website या app ऐसे हैं जो आपको reselling का मौका देते हैं . आपको यहाँ पर कुछ पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि यह काम फ्री में होता है . दोस्तों Meesho app भी यह सुविधा देता है जैसे मान लो आपने यह app अपने मोबाइल में install करके signup कर लिया . अब आपको Reselling product पर जाकर अपना एक ऑनलाइन स्टोर create कर लेना है . इस ऑनलाइन स्टोर में आप प्रोडक्ट की कीमत अपनी मर्जी से रख सकते हैं .

जैसे अगर कोई प्रोडक्ट 100 रुपये का है . तो आप इसको अपने ऑनलाइन स्टोर में add करके इसकी कीमत 150 रुपये रख सकते हैं . और इसको लोगों के पास share करके सेल भी कर सकते हैं . जब यह प्रोडक्ट सेल होगा तो आपको इसके 50 रुपये मिल जायेंगे . इस तरह से यहाँ से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं .

14: ऑनलाइन प्रशन के उत्तर देकर पैसे कमाना

दोस्तों chegg.com जैसी इंटरनेट पर कई website हैं जहाँ पर स्टूडेंट्स अपने क्वेश्चन पब्लिश करते रहते हैं . अगर आप इनके क्वेश्चन के सही आंसर देते हैं तो आपको यहाँ से पैसे मिलते हैं . यह काम ज्यादातर उन्ही के लिए होता है जो लोग काफी पढ़े लिखे होते हैं . क्योंकि यहाँ पर काफी कठिन सवाल भी होते हैं जिनका जवाब सबको नहीं पता होता है . तो अगर आप भी इनके सवालों के जवाब दे सकते हैं तो यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते हैं .

15: फ्रीलांसिंग करके इंटरनेट से पैसे कमाना

इंटरनेट पर कई ऐसी website हैं जो seller और buyer को आपस में connect करती हैं . अगर आपको इंटरनेट पर किसी भी तरह का काम आता है जैसे – विडियो एडिटिंग, ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, राइटिंग लगभग सभी तरह की ऑनलाइन सर्विस आप घर बैठे फ्रीलासिंग के तहत दे सकते हैं . इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग website पर अपना account बनाना होगा . जहाँ से आपको buyer मिलेंगे जिनके लिए आप घर बैठे काम कर सकते हैं.

कुछ freelancing websites name नीचे लिखे गए हैं जिन पर आप काम करके महीने के लाखों रुपये कमा सटे हैं .

  • Upwork.com
  • Freelancer.in
  • Fiverr.com
  • Peopleperhour.com
  • Worknhire.com
  • Toptal.com
  • SimplyHired
  • Guru.com
  • 99designs.com
  • flexjobs.com

16: ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना

इंटरनेट पर ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने का तरीका दोस्तों बहुत पुराना है . इसकी मदद से लोग लाखों रुपये कमाते हैं . अगर आप भी ब्लॉग्गिंग के जरिये इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लोगिंग कर सकते हैं .

इसके लिए आपको इंटरनेट पर अपनी website या ब्लॉग बनाना होगा . जिस पर आपको आर्टिकल लिखना है . जब आपकी website या ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जाये तो आपको इस पर किसी एड नेटवर्क के ads चलाना होते हैं . जिसका आपको पैसा मिलता है .

17: सोशल मीडिया के द्वारा पैसे कमाना

आजकल अगर किसी के पास स्मार्ट मोबाइल फ़ोन है तो उसने किसी ना किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर किया होगा . जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर, क्योरा आदि यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं .

दोस्तों अगर इन प्लेटफार्म पर आपका account है और उस पर काफी संख्या में आपके followers हैं . तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट के ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते हैं . इसके अलावा आप अपने सोशल मीडिया पेज या profile को monetize करा के भी पैसे कमा सकते हैं .

18: Data Entry (Typing) करके पैसे कमाना

Data Entry के तहत आपको बेसिकली टाइपिंग का ही काम करना होता है . इसमें आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट पर राइटिंग या फिर किसी भी प्रकार की एडिटिंग करना होती है . यह काम आपको fiverr और upwork जैसी freelancer website पर मिल जाता है .

इसके अलावा इंटरनेट पर और भी कई website है जो सिर्क data entry का ही काम देती हैं . दोस्तों याद रहे इस फील्ड में फ्रॉड बहुत होता है इसलिए यह काम करने के लिए आपको किसी को भी कोई पैसा नही देना है .

19: ट्रांसक्रिप्शन का काम करके पैसे कमाना .

ट्रांसक्रिप्शन एक ऐसा काम है जो बहुत आसानी से किया जा सकता है . किसी भी audio या video की आवाज़ को सुनकर उसमे बोले गए वाक्य को MS words या कोई भी Docs में लिखने को ट्रांसक्रिप्शन कहते हैं .

इंटरनेट पर यह काम बहुत आसानी से मिल जाता है . इंटरनेट पर कई websites ऐसी हैं जो ट्रांसक्रिप्शन का काम देती हैं . इन websites पर आपको अपना account बनाना होता है और फिर एक छोटा सा test देना होता है फिर आपको यहाँ पर approval मिल जाता है .

यहाँ पर हमने कुछ महत्वपूर्ण ट्रांसक्रिप्शन वेबसाइट बताई हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • GoTranscrip
  • Scribie
  • TranscribeMe
  • CastingWords
  • Transcription Hub

20: ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाना

आप इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे करके भी थोड़े बहुत पैसे कमा सकते हैं . इसके आपको Swagbucks, Taskbucks या ysense आदि जैसी किसी भी online paid survey देने वाली website पर अपना account बनाना होता है .

दोस्तों यहाँ पर आपको काफी सर्वे के टास्क करने के लिए मिल जाते हैं . यह सर्वे काफी बड़ी बड़ी कंपनी करवाती हैं जिसका वो आपको पैसा देती हैं . इसमें एक सर्वे पूरा करने के लिए आपको कई सवाल मिलते हैं जिनके जवाब के लिए option दिए रहते हैं . उन्ही option को सेलेक्ट करते हुए आपको सर्वे पूरा करना होता है .

21: कैप्चा फिल करके पैसे कमाना

दोस्तों ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमाने के तरीकों में से यह काम सबसे आसान है . यह काम कोई भी कर सकता है . यह काम आप मोबाइल या लैपटॉप किसी पर भी कर सकते हो .

इसके लिए आपको captchatypers.com जैसी किसी भी captcha solve की सर्विस देने वाली website पर जाना है . उस पर account बनाकर आपको यहाँ पर captcha solve करने के लिए मिल जायेंगे . आप जितने कैप्चा सोल्व कर लेंगे उतने पैसे यहाँ से कमा सकते हैं .

22: ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना

इंटरनेट पर कई website ऐसी है जहाँ पर आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं . इसके अलावा play store पर भी कई ऐसी game app हैं . जिनको अपने मोबाइल में install करके आप वहां पर ऑनलाइन game खेलकर पैसा कमा सकते हैं .

इसके लिए आपको play store से Roz Dhan app या इसकी तरह कोई भी ऑनलाइन गेम खेलने वाला app अपने मोबाइल में install करके उस पर ऑनलाइन गेम खेलना होता है . जिसका आपको पैसा मिलता है .

23: Ads देखकर पैसे कमाना

दोस्तों इंटरनेट पर आप कुछ ads देखकर भी पैसे कमा सकते हैं . यह तरीका बहुत आसान और एकदम सिंपल है . play store पर कुछ app ऐसे हैं जिन पर आपको कुछ ads दिखाए जाते हैं . यह ads आपको पूरे देखने होते हैं . इसके लिए आपको ysense या paid work app को अपने मोबाइल में install करना होता है .

यहाँ पर आपको कुछ टास्क के साथ साथ कुछ ads भी दिखाए जाते हैं जिनका आपको पैसा दिया जाता है . ads देखकर आप बस थोड़ी बहुत ही अर्निंग कर सकते हैं . अगर आप बिल्कुल खाली बैठे हों तो यह कर सकते हैं .

24: App Review करके पैसे कमाना

जब कोई नया app बनाता है तो उसको publish करने से पहले app maker अपने app की अच्छी परफॉरमेंस के लिए कुछ लोगों से उसके बारे में रिव्यु लेना चाहते हैं . इसके लिए आपको पहले उनका app लिंक दिया जाता है जिससे आपको वो app अपने मोबाइल में install करना होता है . फिर app को कुछ इस्तेमाल करने के बाद आपको बताना होता है कि यह कैसा है और इस तरह काम कर रहा है . आपको सिर्फ अपना ओपिनियन देना होता है .

25: Sponsorship के द्वारा पैसे कमाना

अगर आपके पास इंटरनेट पर किसी भी प्लेटफार्म पर अच्छे खासे followers या subscriber हैं तो आप बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए यह काम कर सकते हो . अगर आपका एक बड़ा youtube channel है और आप किसी भी टोपिक पर विडियो बनाते हो तो आप अपने विडियो के दौरान उसमें आपको बताई गयी चीज की थोड़ी सी तारीफ करना होती है . जिसके लिए यह कंपनियां आपको पैसा देती हैं .

26: Referal प्रक्रिया के द्वारा पैसे कमाना

इंटरनेट पर कई website और app ऐसे हैं जिनको अगर आप अपने दोस्तों के साथ share करके उन app या website पर signup करवाते हो . तो आपको उस चीज का पैसा मिलता है . यह काम हर कोई कर सकता है .

27: E commerce website से पैसे कमाना

E commerce website वो होती हैं जहाँ पर ऑनलाइन शॉपिंग होती है . अगर आपके पास कोई भी प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप उसको अपनी ही E-commerce website बनाकर उस पर बेच सकते हैं .

28: Youtube Channel बनाकर पैसे कमाना

Youtube Channel बनाकर लोग उस पर लाखों रुपये कमा रहे हैं . दोस्तों यहाँ पर काफी लोग अब भी try करते रहते हैं . लेकिन जिसके पास दमदार कंटेंट होता है और अच्छी विडियो बना लेता है तो अभी भी यहाँ से अच्छी कमाई कर लेते हैं . जो आप भी कर सकते हैं . यहाँ पर आपको विडियो बनाकर अपने Youtube Channel पर अपलोड करना होती है . फिर channel को monetize कराना होता है फिर आपको पैसा मिलता है .

28: फेसबुक पेज से पैसे कमाना

दोस्तों आप अपने फेसबुक पेज को monetize करा कर वहां से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको फेसबुक की गाइडलाइन के हिसाब से एक Facebook criteria पूरा करना होता है फिर आपका पेज monetize कर दिया जाता है. फिर आपके पेज पर ads दिखाए जाते हैं जिसका आपको पैसा मिलता है.

29: Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाना

यहाँ से भी आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपके Instagram पर काफी अधिक followers हैं तो यह प्लेटफार्म भी आपको पैसे कमाने का मौका देता है . जिस पर लोग तरह तरह के काम करके पैसे कमा रहे हैं. यहाँ से पैसे कमाने के कई तरीके हैं;जैसे- आप अपने followers के साथ ऑनलाइन सेलिंग और अपनी instagram पर ads दिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं.

30: क्वोरा (Quora) पर इंटरनेट से पैसे कमाना

दोस्तों क्वोरा भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है . यहाँ पर आपको ज्यादातर सवाल और जवाबा लिखने पढने को मिलते हैं . इसके अलावा यहाँ पर आर्टिकल भी होते हैं . यहाँ पर आपको अपनी profile के अन्दर एक मंच बनाना होता है . जिस पर आप सवाल जवाब और आर्टिकल भी लिख सकते हैं . जिस पर ads दिखाए जाते हैं जिसका आपको पैसा मिलता है.

Leave a Comment