यहाँ आप जानेंगे मोर के बारे में 30 वाक्य. मोर एक पक्षी है जो बेहद खूबसूरत होता है. वैसे तो पक्षी सभी सुन्दर होते हैं लेकिन मोर के पंख रंग बिरंगे होने के कारण वो इसे सबसे अलग बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- मेरा प्रिय पक्षी मोर पर निबंध
30 lines on peacock in hindi
- मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है.
- मोर का वैज्ञानिक नाम पैवो क्रिस्टैटस (Pavo Cristatus) है.
- मोर एक सर्वाहरी पक्षी है.
- मोर नीले, हरे, वैगनी व सफ़ेद रंग के पाए जाते हैं.
- मोर देखने में बहुत सुन्दर होता है.
- मोर के पंख रंग बिरंगे व लम्बे होते हैं.
- मादा मोर को मोरनी कहते हैं, जो अंडे देती है.
- मादा मोर एक बार में 4-6 अंडे देती है.
- मोर का बजन लगभग 5 kg तक हो जाता है.
- इसकी आयु लगभग 15-20 वर्ष तक हो जाती है.
- मोर के पंख मोरनी की अपेक्षा अधिक लम्बे होते हैं.
- इसको वर्षा ऋतु बहुत पसंद है.
- यह बरसात के मौसम में जंगल में बहुत तेज तेज बोलते हैं.
- मोर का खाना कीड़े, मकोड़े, अनाज आदि होता है.
- मोर भारत में सब जगह देखने को मिलता है.
- मोर की गर्दन लम्बी होती है.
- इसकी सुन्दरता की वजह से लोग इसको अपने घरों में भी पालते हैं.
- मोर को पक्षियों का राजा कहा जाता है.
- इसके सर पर पंख का एक छोटा सा मुकुट होता है.
- इसके पैर लम्बे होते हैं.
- जब मोर खुश होता है तो अपने पंख फैला कर नाचता है.
- इसके सुनहरे पंख लगभग एक मीटर लम्बे होते हैं.
- मादा मोर के पंख लम्बे नहीं होते हैं.
- पूरे संसार में मोर की तीन प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिसमें भारत में पाई जाने वाली प्रजाति बहुत सुन्दर है.
- मोरनी जमीन पर झाड़ियों में जगह बना कर अंडे देती है.
- यह खाने की तलाश में कभी कभी आवादी वाली जगहों पर भी देखने को मिलते हैं.
- इनका वजन अधिक होने के कारण यह अन्य पक्षीयों की तरह लम्बी उड़ान नहीं भर सकते हैं.
- बारिश में भीगने के बाद यह उड़ने की अपेक्षा दौड़ना पसंद करते हैं.
- यह ज्यादातर पेड़ों पर बैठे दिखाई देते हैं.
- मोर एक बहुत ही सीधा पक्षी है.