इंस्टाग्राम पर 50K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं (जाने 10 टिप्स)

WhatsApp Channel Join Now

इंस्टाग्राम पर 50K फॉलोअर्स बढ़ाना

दोस्तों Instagram पर 50k followers तक पहुँचने के लिए कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। तो यहाँ पर हमने followers पाने के लिए 10 टिप्स बताएं हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने instagram पर 50,000 followers प्राप्त कर सकते हैं।

आज के समय में इंस्टाग्राम सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ साथ यह एक ऐसी जगह बन गई है जहां आप अपनी पहचान बना सकते हैं। Instagram पर आप अपने टैलेंट को दिखा सकते हैं और अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे जरूरी होते हैं आपके Instagram profile पर आपके followers. Instagram पर अधिक फॉलोअर्स पाना आसान नहीं है लेकिन संभव है। इसके लिए आपको कुछ स्मार्ट और सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जिससे आप अपने Instagram पर 50k से ज्यादा फॉलोअर्स भी प्राप्त कर सकते हैं। Instagram पर followers पाने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स फॉलो कर सकते हैं-

  1. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बेहतर बनाएं
  2. Insights का इस्तेमाल करें
  3. अच्छा वैल्युएबल कंटेंट बनाएं
  4. कैप्शन और हैशटैग का सही इस्तेमाल करें
  5. पोस्ट का समय और नियमितता बनाए रखें
  6. एल्गोरिदम को समझें
  7. दूसरे प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन करें
  8. Collaboration करें
  9. Ads का इस्तेमाल करें
  10. फेक फॉलोअर्स (fake followers) से बचे

प्रोफाइल को बेहतर और Attractive बनाएं

आपकी प्रोफाइल पहली चीज़ है जो लोग देखते हैं। इसे इतना अच्छा बनाएं कि लोग आपको फॉलो करना चाहें। इसके लिए आपको इन पहलुओं को ध्यान में रखना होगा।

प्रोफाइल फोटो और बायो:- एक साफ और क्लियर फोटो लगायें। अगर आप पर्सनल ब्रांड बना रहे हैं, तो अपनी फोटो लगाएं। अपनी प्रोफाइल का बायो क्रिएटिव और क्लियर रखें। इसमें आपके बारे में एक छोटी जानकारी और एक्शन कॉल होनी चाहिए। जैसे- Fashion Lover | Styling Tips | Follow for Daily Inspo. 

आसान यूजरनेम:- आपका यूजरनेम आसान और याद रखने वाला होना चाहिए ताकि लोग आपको जल्दी पहचान सकें। क्योंकि आपकी profile आपके username से ही show होती है। इसलिए आप अपना username सोच समझ कर रखें।

Insights का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम Insights से यह पता करें कि आपकी ऑडियंस कहां से है, उनकी उम्र और एक्टिव टाइम क्या है। उसी हिसाब से अगर आप कंटेंट पोस्ट करेंगे तो आपको अधिक रीच मिलेगा। इसके आपको पोस्ट करने का सही समय और किसके लिए क्या पोस्ट करना है इन चीजों का आसानी से पता चल जाता है।

अच्छा वैल्युएबल कंटेंट बनाएं 

इंस्टाग्राम पर कंटेंट ही सबकुछ है। अगर आपका कंटेंट अच्छा नहीं होगा, तो कोई भी आपको फॉलो नहीं करेगा। इसलिए instagram पर 50k followers पाने के लिए सबसे जरूरी होता है आपका कंटेंट। जो आपको लगातार followers बढ़ाने में मदद करता है। आपके कंटेंट के दम पर ही आपको रियल और एक्टिव followers मिलते हैं। जो आपकी पोस्ट को like और share भी कर सकते हैं।

डेली रील्स (Reels) बनायें- आप रोजाना छोटे और एंगेजिंग वीडियो बनाएं। जिन्हें रील्स कहते हैं। ये जल्दी वायरल होते हैं। जिससे आपकी प्रोफाइल बहुत जल्द कई लोगों के सामने आती है।  

फोटो अपलोड करें- हाई-क्वालिटी तस्वीरें डालें। जो लोगों को पसंद आये। ऐसे फोटो अपलोड करें जिनमे कुछ attractive हो। क्योंकि ऐसे फोटो पर share बहुत मिलते है और लोग इन फोटो को like भी करते हैं।

स्टोरीज (Stories)- डेली अपडेट्स शेयर करें। पोल्स और क्विज़ से इंटरएक्शन बढ़ाएं। जिससे आपके फोलोवेर्स आपके साथ connect रहते है और आपकी instagram का रीच बढता है।

कैप्शन और हैशटैग का सही इस्तेमाल करें

कैप्शन- आप अपनी पोस्ट पर आसान और दिलचस्प कैप्शन लिखें। ताकि लोगों का ध्यान आपकी पोस्ट की तरफ आये। पोस्ट के साथ कैप्शन में सवाल पूछें, जैसे “आपका फेवरेट कौन सा है?” अपनी पोस्ट पर एक्शन कॉल डालें जैसे- लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

हैशटैग- पॉपुलर और रिलेटेड हैशटैग का इस्तेमाल करें। जैसे- #FitnessGoals, #Foodie, #TravelLove आदि। इसके अलावा आपकी पोस्ट जिस keyword से रिलेटेड है वही हैशटैग लगाये। यह आपकी पोस्ट को वायरल करने में मदद करता है।

पोस्ट का समय और नियमितता (Consistent) बनाए रखें

कब पोस्ट करें?- अपने Insights से जानें कि आपकी ऑडियंस कब सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। उसी समय आप पोस्ट करें जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो के सामने आएगी। 

कितनी बार पोस्ट करें?- वैसे तो आपको डेली जितनी हो सकते पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं लेकिन हफ्ते में कम से कम 3-4 पोस्ट जरूर डालें। 

एल्गोरिदम को समझें

इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम यह तय करता है कि आपकी पोस्ट कितने लोगों तक पहुंचेगी। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम समझना जरूरी है। इसके लिए आप इन पॉइंट को ध्यान में रखकर कंटेंट डालें। 

1. अपनी पोस्ट पर आए हर कमेंट और मैसेज का जवाब देने की कोशिश करें। 

2. लोगों को लाइक, कमेंट और शेयर करने के लिए प्रेरित करें। 

3. ज्यादा “सेव” और “शेयर” करने लायक कंटेंट बनाएं। 

दूसरे प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन करें 

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक Facebook, Twitter और WhatsApp पर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इंस्टाग्राम का लिंक जोड़ें। ताकि वहां से भी आपको ट्रैफिक मिल सके और आपके फोलोवेर्स बढ़ सकें। 

Collaboration करें

Influencers से जुड़ें- अपने फील्ड के दूसरे बड़े या मीडियम लेवल Influencers के साथ मिलकर काम करें। 

Brands के साथ पार्टनरशिप करें- अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी है, तो छोटे ब्रांड्स के साथ Collaboration कर सकते हैं। 

Ads का इस्तेमाल करें

अगर आपके पास थोड़ा बजट है, तो इंस्टाग्राम Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक सही Audience को टारगेट करें। पहले आप छोटे बजट से शुरुआत करें और देखिए कि क्या रिजल्ट आता है। इसके बाद आप अपने हिसाब से बजट तय कर सकते हैं। 

फेक फॉलोअर्स (fake followers) से बचे 

कभी भी नकली फॉलोअर्स न खरीदें। इससे आपका अकाउंट खराब हो सकता है और एल्गोरिदम आपको Penalize कर सकता है। यह followers आपकी किसी भी पोस्ट पर कोई like comment नहीं करते हैं।  इसलिए यह सिर्फ आपकी गिनती के लिए होते हैं ना कि किसी काम के।  इसलिए आपको instagram पर हमेशा फेक फॉलोअर्स से बचना है।

Conclusion 

इंस्टाग्राम पर 50K फॉलोअर्स पाना रातोंरात नहीं हो सकता। लेकिन अगर आप Consistent हैं और अपनी ऑडियंस के साथ जुड़े रहते हैं, तो एक दिन आपके instagram profile पर 50000 followers जरूर होंगे। 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना मेहनत और सही प्लानिंग का नतीजा है। अगर आप सही तरीके से काम करेंगे, तो 50K followers का सपना भी सच हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *